#Jaisalmer : वंदे गंगा जल संरक्षण एवं जन अभियान, मीडिया प्रतिनिधियों ने किया फिल्ड भ्रमण

JAISLAMER

जयपुर, 06 जून। वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत जिला प्रशासन व सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय जैसलमेर के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को निर्जला एकादशी के पावन पर्व पर मीडिया प्रतिनिधियों का फील्ड भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

भ्रमण के दौरान मीडिया प्रतिनिधियों ने जिले के जल संरक्षण एवं पर्यावरण के क्षेत्र में हुए उत्कृष्ठ कार्यो के साथ ही वर्षाती जल संचय संरचानाओं, एनिकट, तालाब, टांके, कुएॅं, खड़ीन, फार्म पौंड ,चारागाह विकास एवं उद्यानिकी के कार्यो का अवलोकन किया।

उन्होंने जलग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण विभाग जैसलमेर द्वारा जोगणिया मंदिर के पास 19 लाख 80 हजार रुपये लागत से बने 25 हजार लीटर क्षमता के वृहत पानी के एनिकट निर्माण कार्य का अवलोकन कर जलग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण विभाग के अधीक्षण अभियंता कौशल पालीवाल से इस एनिकट की उपयोगिता, जल क्षमता एवं जल संचय की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी ली। साथ ही उन्होंने ग्रामीणजनों से इस एनिकट से होने वाले लाभ एवं पशुधन के लिए उपलब्ध पेयजल संचय के बारे में संवाद भी किया। वहीं, उन्होंने जल ग्रहण विकास संरचना योजना के तहत सम पंचायत समिति की ग्राम पंचायत खुईयाला, कोहरियों का गांव, आलमका गांव क्षेत्र का भी भ्रमण कर वहां के विकास कार्यो का अवलोकन किया। उन्होंने कोहरियों का गांव में 3 लाख 50 हजार रुपये निर्माण लागत से निर्मित लगभग 5 टांकों को देखा एवं ग्रामीणजनों से रुबरु होकर उनको पानी के टांके से मिली पेयजल सुविधा की जानकारी ली।

उन्होंने वहां पर जलग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण विभाग द्वारा करवाए गये नाडी खुदाई कार्य, कोहरियों का गांव के पास 38 लाख रुपये लागत से करवाए गये एनिकट निर्माण कार्य को भी देखा। साथ ही उन्होंने इस क्षेत्र में करवाए गये खड़ीन निर्माण कार्यो एवं आलम का गांव में जलग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण विभाग द्वारा करवाए गये फैन्सिंग, चारागाह विकास एवं उद्यानिकी कार्यो का अवलोकन भी किया। उन्होंने यहां पर विभाग द्वारा लगाए गए विभिन्न प्रजातियों के लगभग 10 हजार पौधों को नजदीक से देखा एवं इन पौधों की विशेषताओं की विस्तृत जानकारी ली। साथ ही इस दौरान उन्होंने पशुओ के चारागाह के लिये उगाई गई सेवण घास का भी अवलोकन किया। 

मीडिया भ्रमण के अवसर पर जलग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण विभाग के अधीक्षण अभियंता कौशल पालीवाल, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग जैसलमेर के जनसंपर्क अधिकारी प्रवीण प्रकाश चौहान साथ इलेक्ट्रोनिक एवं प्रिंट मीडिया के प्रतिनिधि भी साथ रहे।

भ्रमण के दौरान मीडिया प्रतिनिधियों ने ग्रामीणों से संवाद कर राज्य सरकार द्वारा करवाए गये जल संरक्षण विकास कार्यो से हुए उन्हें लाभ के सम्बन्ध में उनसे विस्तृत जानकारी प्राप्त की। साथ ही इस दौरान मीडिया प्रतिनिधियों ने जैसलमेर समिति में जसेरी ग्राम पंचायत में जसेरी अमृत सरोवर का भी अवलोकन किया एवं पूर्व में हुए वृक्षारोपण कार्य को भी देखा।          

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *