Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 22

जिला परिषद सदस्य की सदस्यता रद्द: 3 क्रिमिनल मामले छुपाकर लड़ा चुनाव, 2 साल बाद कोर्ट का फैसला

अभिनव न्यूज
जैसलमेर।
जैसलमेर जिला कोर्ट ने शनिवार को एक फैसला सुनाते हुए जिला परिषद सदस्य कान भारती की सदस्यता को रद्द कर दिया है। कान भारती पर चुनाव में नामांकन के दौरान अपने ऊपर चल रहे 3 क्रिमिनल मामले छुपाने का आरोप है।

शिकायतकर्ता गुड्डी देवी माली की तरफ से एडवोकेट कंवराज सिंह राठौड़ ने कोर्ट में पैरवी की। कंवराज सिंह राठौड़ ने बताया कि कान भारती ने जिला परिषद सदस्य वार्ड नंबर 15 से कांग्रेस के प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल किया था। सामने बीजेपी की गुड्डी माली प्रत्याशी

एडवोकेट राठौड़ ने बताया कि उस दौरान कान भारती पर 3 क्रिमिनल मुकदमे चल रहे थे। गुड्डी देवी ने इसकी शिकायत जिला कलेक्टर को की थी। इसके बाद भी चुनाव हुए। दिसंबर 2020 को कान भारती जिला परिषद वार्ड संख्या 15 से जीत गया।

इस दौरान जनवरी 2021 को गुड्डी देवी ने जिला कोर्ट में कान भारती की ओर से तथ्यों को छुपाकर चुनाव लड़ने की शिकायत पेश की। करीब 2 साल से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद शनिवार को कोर्ट ने माना कि कान भारती ने अपने आपराधिक मामलों को अपने नामांकन में छुपाया और चुनाव लड़कर जीता। तथ्य छुपाने के आरोप में उसकी सदस्यता को रद्द किया जाता है।

Click to listen highlighted text!