Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

सिंथेसिस के युवराज देशभर में 17 वें नम्बर पर

बीकानेर। सिंथेसिस के अकादमिक निदेशक डा श्वेत गोस्वामी के अनुसार शनिवार 25 जून को भारत के विभिन्न शहरों में एम्स पैरामेडिकल के विभिन्न कॉर्सेज हेतु कम्प्यूटर आधारित ऑनलाईन परीक्षा आयोजित की गई। सोमवार 4 जुलाई 2022 को घोषित परिणाम में सिंथेसिस इंस्टीट्यूट के 10 विद्यार्थियों का चयन यहाँ विभिन्न बीएससी पैरामेडिकल कॉर्सेज के लिए हुआ है। अभी घोषित प्रथम मेरिट लिस्ट में जनरल, ओबीसी, एससी और एसटी के कट ऑफ रैंक क्रमशः 328, 460, 640 और 632 हैं। इस मेरिट के द्वारा काऊंसलिंग से एम्स दिल्ली, एम्स ऋषिकेश और एम्स भुवनेश्वर में एडमिशन होंगे। संस्थान के विद्यार्थी युवराज भाटी ने सम्पूर्ण भारत में 17वीं रैंक हासिल कर बीकानेर का नाम रोशन किया है। इन्हें एम्स दिल्ली में एडमिशन मिल जायेगा। इनके पिता राजेन्द्र भाटी फोटोग्राफर व माता ममता भाटी गृहणी हैं।
अन्य उच्च रैंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी सुभाष चौधरी, राघवेन्द्र सिंह, मोहित व्यास, कंवलजीत भाटी आदि हैं।
सभी विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय गुरूजनों व संस्थान में नीट के साथ-साथ विभिन्न परीक्षाओं देने हेतु मोटीवेशन को दिया।

1. युवराज भाटी

Click to listen highlighted text!