Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Thursday, September 19

वार्ड 74 में युवाओं ने चलाया सफाई अभियान

अभिनव न्यूज, बीकानेर। इधर सफाई कर्मचारियों की हड़ताल खत्म होने का नाम नहीं ले रही है और उधर शहर कचरे के ढेर सा दिखाई देने लगा है। यह सुखद है कि कई मौहल्लों में जागरुक लोग आगे आकर शहर को साफ सुथरा करने की पहल कर रहे हैं। रविवार को कुछ युवाओं ने वार्ड 74 में सफाई की कमान थामकर आश्वस्त किया कि शहर का युवा समय पड़ने पर शहर के लिए कुछ भी कर सकता है।

वार्ड नंबर 74 की वो तंग गालियां, जिनमें कचरा बहुत एकत्रित हो गया था, रविवार को पूर्व विधायक गोकुल प्रसाद पुरोहित के परिवार के युवा एडवोकेट मोहन गोपाल पुरोहित और उनके साथी योगेश पुरोहित, दिवंगत साहित्यकार स्व. मुरलीधर व्यास ‘राजस्थानी’ के प्रपौत्र विवेक व्यास राजस्थानी और अन्य युवा साथियों ने मिलकर सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने का बीड़ा उठाया। इन युवाओं ने संकल्प लिया है कि यदि सफाई कर्मचारियों की हड़ताल चलती रहेगी तो हम सभी साथी शहर की गलियों को गंदा नहीं रहने देंगे। युवा कहते हैं कि प्रशासन की कमजोरी है कि वह व्यवस्था नहीं करवा पा रहा है, हम एक जुट होकर हालात का सामना करेंगे । मोहन गोपाल पुरोहित ने बताया कि बढ़ते कचरे से शहर बीमारियों का घर बन रहा है, उसको रोकने के लिए जो भी कदम उठाने पड़ेंगे, हम उठाने के लिए तैयार हैं।

Click to listen highlighted text!