


अभिनव टाइम्स बीकानेर।
लंपी नामक महामारी गौ माता में फैल रही है। जिस कारण से कई गायों की मौत हो चुकी है गौ माता की सेवा सबसे बड़ी सेवा मानी जाती है। इस कथन को मानते हुए रविवार को 52 नम्बर वार्ड के 10-15 युवा साथियों के साथ मिलकर Liq. Betadin और powder cotrimajol का छिड़काव किया

गया जिससे गौ माता को थोड़ा बहुत आराम मिल सके करीब 15-20 गौ वंश के इस दवा का छिड़काव किया गया जिसमें साथी भाई सुनिल नर्सिंग ऑफिसर, प्रीतम, राहुल, यश, बाबू, रोज, और मयंक आदि साथियों ने अपना सहयोग दिया।
