अभिनव न्यूज, बीकानेर। भज गोविंदम शिविर में पिछले तीन दिवसीय संध्या प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन लालेश्वर मठ के अधिष्ठाता विमर्शानंद सती माता की बगीची गोपीनाथ भवन के पास पधारे। उन्होंने जीवन में आध्यात्मिकता की आवश्यकता तथा नित्य संध्या वंदन का जीवन में महत्त्व बताया।
साथ ही उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे अपने जीवन को अध्यात्म की ओर सन्मुख करें और उन्होंने यह भी बताया कि वह चरित्रवान बनें । भज गोविंदम शिविर में प्रशिक्षण सुमित व्यास द्वारा दिया जाता है, उन्होंने बताया कि वर्तमान में भज गोविंदम को एक वर्ष पूर्ण हो चुका है और सैकड़ों बच्चे, युवा, वयस्क और बुजुर्ग यहां से संध्या, रुद्री, गोपालसहस्त्रनाम इत्यादि सीख चुके हैं। इस कार्यक्रम में रामदयाल व्यास, गोपाल किशोर व्यास, रामदयाल लाटा, श्याम सुंदर बोहरा आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।