अभिनव टाइम्स बीकानेर। बीती रात देशनोक थाना क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आये युवक की मौत हो गई। इसकी इत्तिला मिलने के बाद युवक का शव मोर्चरी में रखवाया है। उधर मृतक के परिजनों ने युवक की हत्या का आरोप लगाते हुए कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर शव लेने से इनकार कर दिया है। मृतक के परिजनों का कहना है कि पुलिस मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करें। मृतक की शिनाख्त पलाना गांव निवासी अर्जुनराम पुत्र मांगीलाल के रूप में हुई है।
मृतक के परिजनों ने गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन भी सौंपा है। ज्ञापन में बताया कि उसके भाई की लडक़ी को शिव पुत्र गोपालराम भगा ले गए। उलहना देने पर पन्नाराम के घर वाले उनसे रंजिश रखने लगे। इनका आरोप है कि देशनोक थाने में रिपोर्ट देने के बावजूद पुलिस ने एमपीआर लिख ली, किंतु मुकदमा दर्ज नहीं किया। इस पर अर्जुनराम बराबर थाने में जाकर मुकदमा दर्ज करवाने के लिए कहता रहा और प्रयास किया। आरोप लगाया है कि इसका पता चलने पर पन्नाराम पुत्र शेराराम, गोपालराम पुत्र पन्नाराम, सीताराम व आईदान पुत्र गोपाल, मदनलाल, प्रेम, जगदीश, मघाराम, मुनीराम ने कल रात को एकराय होकर उसको मार दिया तथा उसका शव रेलवे ट्रेक पर फेंक दिया। इनका कहना है कि यह आत्महत्या नहीं है, बल्कि हत्या है। ऐसे में आरोपियों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। मृतक के परिजनों का यह भी कहना है कि यदि अर्जुनराम ने आत्महत्या की भी है तो इनके जिम्मेदार भी आरोपी है।
उधर देशनोक थानाधिकारी संजय सिंह राठौड़ ने इन आरोपों को निराधार बताते हुए सुसाइड की बात कहीं है। उन्होंने बताया कि लडक़ी की 27 जुलाई को गुमशुदगी रिपोर्ट भी दर्ज हुई है। उसके बाद नामजद युवक के दादा के साथ मारपीट भी हुई थी। जिसका मामला भी थाने में दर्ज किया गया है। 14 जुलाई को लडक़ी के चाचा के भाई ने भी ट्रेन के आगे कूद आत्महत्या कर ली थी।