अभिनव न्यूज।
जयपुर: जयपुर में प्रॉपर्टी विवाद में युवक की चाकू घोंपकर हत्या की गई थी। वैशाली नगर थाना पुलिस ने गुरुवार रात मृतक के माता-पिता और छोटे भाई को हत्या के मामले में गिरफ्तार किया है। मृतक के फरार तीनों भाइयों की पुलिस टीम तलाश कर रही है। पुलिस टीम ने कई जगह दबिश दी, लेकिन उनका सुराग नहीं लगा
ACP (वैशाली नगर) आलोक सैनी ने बताया कि मेजर बने सिंह कॉलोनी निवासी नवाब, उसकी पत्नी जैतुन और छोटे बेटे अमजद को गुरुवार रात गिरफ्तार किया। आरोपी नवाब और उसकी पत्नी जैतुन ने अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर बुधवार सुबह बड़े बेटे समीर पर जानलेवा हमला कर दिया था। हमले के दौरान नवाब के छोटे दो बेटे सद्दाम और अशफाक में से किसी ने समीर के पेट में चाकू घोंप दिया।
लहूलुहान हालत में हॉस्पिटल में इलाज के दौरान समीर की मौत हो गई थी। समीर के चाचा सलीम ने रिपोर्ट में नवाब के परिवार के 11 सदस्यों को हत्या के मामले में नामजद किया। पुलिस ने मामले की जांच कर तुरंत कार्रवाई कर आरोपी माता-पिता को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस दबिश से पहले ही मृतक का तीनों भाई फरार हो गए। पुलिस परिवार के अन्य सदस्यों की भूमिका की भी जांच के साथ ही फरार तीनों भाइयों की तलाश कर रही है।