


अभिनव न्यूज, बीकानेर। सडक़ दुर्घटना का एक मामला कोलायत थाने में दर्ज कराया गया है। परिवादी मढ निवासी घनश्याम मेघवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 12 दिसंबर को उसका भाई कैलाश, पुखराज और रुघाराम तीनों एक मोटरसाइकिल पर कोलायत से मढ जा रहे थे।
इस दौरान मढ रोड पर एक ट्रैक्टर चालक ने तेज गति और गफलत में ट्रैक्टर चलाकर गलत साइड में जाकर उसके भाई की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना के बाद परिवादी के भाई कैलाश की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुखराज और रुघाराम घायल है जिनका उपचार चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।