अभिनव न्यूज, नेटवर्क। चूरू-देपालसर के बीच खेत में बकरियां चराते समय ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। ट्रेन के गार्ड ने शव को चूरू रेलवे स्टेशन के जीआरपी को सौंपा। सूचना पर पहुंची रतननगर पुलिस ने शव को रतननगर पीएचसी की मॉर्चरी में रखवाया। पुलिस ने मंगलवार शाम को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।
रतननगर थाने के हेड कॉन्स्टेबल चेतराम ने बताया कि ढाणी लाल सिंह पुरा निवासी हड़मानाराम जाट ने रिपोर्ट दी कि उसके छोटे भाई का बेटा रोहिताश (18) मंगलवार दोपहर खेत में बकरियां चरा रहा था। इसी दौरान दोपहर के समय रतनगढ़ से चूरू आने वाली डेमो ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। ट्रेन के गार्ड ने शव को ट्रेन में रखकर चूरू रेलवे स्टेशन पर जीआरपी के इंचार्ज राजेश कुमार को सौंप दिया। रतननगर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया। रतननगर पीएचसी आए परिवार के लोगों ने बताया कि मृतक रोहिताश के पिता मोतीराम खेती करते हैं। तीन भाइयों में रोहिताश बीच का था।