अभिनव न्यूज
जोधपुर। अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जोधपुर ग्रामीण की मतोड़ा थाना पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से एक अवैध टोपीदार बंदूक बरामद की गई है। पुलिस अब उससे अवैध हथियार के संबंध में पूछताछ कर रही है। उसे खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि इन दिनों लगातार अवैध हथियारों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। हथियार तस्करों को पकड़ने के लिए पुलिस की विशेष टीमें लगाई गई है। इसी के तहत मतोड़ा थानाधिकारी जयमल राम की टीम ने अवैध हथियार के साथ मूलाराम (38) पुत्र भूरा राम जाट निवासी बंदे की ढाणी पल्ली प्रथम पुलिस थाना मतोड़ा को गिरफ्तार किया। फिलहाल उससे अवैध हथियारों की सप्लाई चैन के बारे में पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई में कॉन्स्टेबल भंवरलाल, देवी सिंह की मुख्य भूमिका रही।
गौरतलब है कि इन दिनों ग्रामीण क्षेत्र में कई युवा शौक मौज के लिए भी अवैध हथियार रखने लगते हैं, यही शौक मौज उन्हें जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा रहा है। युवाओं को अपराध की दुनिया से बचाने के लिए पुलिस लगातार नशे और अवैध हथियारों के खिलाफ ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान चला रही है।