अभिनव न्यूज
जोधपुर। जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट की नागौरी गेट थाना पुलिस ने डीएसटी टीम के साथ मिलकर कागा रोड पर शनिवार को एक युवक को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 3 पिस्तौल और देसी कट्टा जब्त किया है। गिरफ्तार युवक से पूछताछ में मिली जानकारी के अनुसार नागौर पुलिस ने मौलासर में एक युवक को गिरफ्तार कर 2 हथियार जब्त किए।
पुलिस ने बताया डीएसटी टीम को एक युवक के पास अवैध हथियार होने की सूचना मिली। इस पर युवक की तलाश शुरू की गई। तलाशी के दौरान कागा रोड पर संदिग्ध नजर आए एक युवक को पकड़ा गया। तलाशी में उसके पास 3 पिस्तौल और एक देसी कट्टा मिला। पुलिस ने युवक से अवैध हथियार जब्त कर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर किया है।
पूछताछ में युवक ने अपना नाम रवि उर्फ रविंद्र सिंह पुत्र जय सिंह राजपूत निवासी सांखलों की ढाणी, थाना कल्याणपुरा जिला बाड़मेर बताया। इस दौरान उसने बताया कि उसने 2 हथियार नागौर जिले में मौलासर थाना क्षेत्र के भदलिया निवासी नरेंद्र सिंह को भेजे थे। इस पर नागौरी गेट थाना पुलिस ने मौलासर थाने को सूचना दी।
मौलासर थाना पुलिस ने नरेंद्र सिंह को पकड़ कर उसके कब्जे से 2 हथियार जब्त किए। पुलिस अब हथियार सप्लाई को लेकर रवि से पूछताछ कर रही है। कार्रवाई में डीएसटी प्रभारी एसआई कन्हैयालाल, दिनेश डांगी, पुखराज, एएसआई राकेश सिंह, हेड कांस्टेबल ओमाराम, देवाराम, सुरेश, इमरान शामिल थे।