अभिनव न्यूज, दौसा। दौसा बारिश के मौसम में जरा सी लापरवाही कितनी जानलेवा साबित हो सकती है, इसका एक वाकया मंगलवार को दौसा जिले के मंडावर थाना क्षेत्र में देखने को मिला। यहां सेल्फी लेते वक्त एक युवक हाईटेंशन बिजली लाइन से करंट की चपेट में आ गया। इससे वह बुरी तरह झुलस गया, जिसे मंडावर अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर हालत में जयपुर रैफर किया गया है।
दरअसल, यूपी के गाजियाबाद जिले के साहिबाबाद क्षेत्र के वृंदावन गार्डन निवासी युवक दीपक झा अपने परिवार के साथ कार से मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन करने जा रहे थे। इसी दौरान महवा-मंडावर रोड़ से गुजरते वक्त सुहाना मौसम देखकर वे घाटा सहजया स्थित हनुमान मंदिर के पास सेल्फी लेने रुक गए।
नेचुरल क्लामेट के साथ सेल्फी लेने के चक्कर में युवक दीपक पहाड़ के ऊपरी हिस्से में चढ़ गया। जहां सेल्फी लेते वक्त पहाड़ से होकर गुजर रही हाईटेंशन बिजली लाइन से अचानक करंट लगने से वह बुरी तरह झुलस गया। घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई।
स्थानीय लोगों की मदद से झुलसे युवक को मंडावर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉ अशोक मीना ने झुलसे युवक का इलाज किया। वहीं युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जयपुर रैफर कर दिया।
ग्राम पंचायत घूमणा के गढोली गांव में रविवार शाम को छप्परपोश में अचानक आग लग जाने से हजारों रुपए का सामान व नकदी जलकर राख हो गई। सरपंच विपिन कुमार ने बताया कि गढोली निवासी जगदीश राणा के छप्परपोश घरों में आग लग जाने से 5 बोरी अनाज, कपड़े, चारपाई, बर्तन, गद्दे रजाई, जरूरी काकजत, बक्सा, घरेलू सामान व दस हजार रुपए की नकदी जल गई।