अभिनव न्यूज
अजमेर। अजमेर में 18 वर्षीय युवक ने घर के बाहर नीम के पेड़ पर फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बॉडी को जेएलएन हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया। म्रतक के पास से किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने शनिवार को पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। सिविल लाइन थाना पुलिस सुसाइड के कारणों को लेकर जांच में जुटी है।
सिविल लाइंस थाने के हेड कॉन्स्टेबल हरिराम ने बताया कि सिविल लाइन स्थित रेलवे भर्ती बोर्ड के नजदीक रहने वाले पुष्पेंद्र (18) पुत्र रामदेव ने देर रात घर के बाहर नीम के पेड़ पर चुन्नी से फांसी का फंदा बनाकर सुसाइड कर लिया। सुबह 5 बजे जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बॉडी को जेएलएन हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया। शनिवार सुबह युवक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। मृतक युवक के मोबाइल को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
ब्लाइंड बहन की देखभाल करता था
मृतक युवक के पिता रामदेव ने बताया कि उसके पुत्र पुष्पेंद्र ने 10वीं पास करने के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी। वर्तमान में वह अपनी ब्लाइंड बहन की देखभाल करता था। शुक्रवार देर रात सभी खाना खाकर सो गए। जब वह रात 2 बजे के करीब उठे तो बेटा वहां नहीं मिला बाहर जाकर देखा तो पेड़ पर उसने सुसाइड कर लिया था।