Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, April 20

रिश्वत के आरोपी एक्सईएन के लॉकर से निकले 20.91 लाख रुपए

अभिनव न्यूज, जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) द्वारा 4 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किए गए लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के कार्यकारी अभियंता (एक्सईएन) के लॉकर की शुक्रवार को तलाशी ली गई। जिसमें 20 लाख 91 हजार रुपये की नकदी बरामद हुई.इस तरह एक्सईएन के सरकारी क्वार्टर, मकान और लॉकर से अब तक कुल 89 लाख 67 हजार रुपये बरामद किये गये हैं. एसीबी की ओर से रिश्वत लेने के अलावा आय से अधिक संपत्ति रखने का मामला भी दर्ज किया गया था.

सीबी उदयपुर के उप महानिरीक्षक राजेंद्र प्रसाद गोयल ने बताया कि दो दिन पहले एक ठेकेदार की शिकायत पर पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन राजेंद्र प्रसाद लखारा के खिलाफ कार्रवाई की गई थी. वह अपने ही सरकारी क्वार्टर में चार लाख रुपये रिश्वत लेते पकड़े गये थे. इसके बाद से टीम द्वारा लगातार जांच की जा रही थी. उनके उदयपुर स्थित घर, बैंक लॉकर सभी की तलाशी ली गई।

लॉकर से बरामद हुए पैसे

उन्होंने बताया कि एसीबी की उदयपुर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को भी आरोपियों के घर से 24 लाख 57 हजार बरामद किये गये. जबकि उनके एक लॉकर से 42 लाख 84 हजार रुपये मिले. दो दिनों की कार्रवाई में अब तक कुल 89 लाख 67 हजार रुपये की वसूली की जा चुकी है.

इसके अलावा बारह भूखंड, दो आवासीय मकान व अन्य कृषि उपयोगी भूमि के कागजात के अलावा नोट गिराने की मशीन भी बरामद की गयी. तीन दिन की रिमांड पर चल रहे एक्सईएन के ठिकानों पर अभी भी तलाशी जारी है। टीम को उम्मीद है कि और भी खुलासे हो सकते हैं. उसकी संपत्तियों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।

Click to listen highlighted text!