


अभिनव न्यूज, अजमेर।अजमेर में बंद फेसबुक आईडी के पेज से गलत पोस्ट डाले जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित का कहना है कि लोगों के मैसेज आए तो पता चला। दरगाह थाना पुलिस ने मामला दर्ज लिया और मामले की जांच गंज थाना प्रभारी को सौंपी गई है।
रगत्या गली नला बाजार अजमेर निवासी सैय्यद फेसल चिश्ती पुत्र मोहम्मद हुसैन ने बताया कि उसकी फेसबुक पर आईडी सैय्यद फैसल चिश्ती (syedfaisalchishty chishty) के नाम से थी, जो फेसबुक ने बन्द कर दी थी। उसी आईडी से मेरा फेस बुक पेज बना हुआ था। आईडी बन्द होने के बावजूद भी पेज बिना किसी संचालक के चल रहा था।
अंतिम पोस्ट 29 नवम्बर 2022 की है और फरवरी 2023 से किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा पोस्ट डालना शुरू कर दिया गया है। कई व्यक्तियो के मैसेज आए कि आपके फेसबुक पेज पर कुछ गलत पोस्ट डाले जा रहे हैं। जिसकी जानकारी मुझे नही थी। जिसके बाद मैंने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने आईटी एक्ट व धोखाधड़ी में मामला दर्ज कर जांच गंज थाना प्रभारी धर्मवीर सिंह को सौंपी है।