Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

लेखक डॉ. प्रदीप कुमार यादव को मिला अटल नेशनल अवार्ड

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना आदर्श मानने वाले लेखक डॉ. प्रदीप कुमार यादव को महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी द्वारा अटल राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. इस समारोह में पुरस्कार विजेता खेल, संगीत, सामाजिक कार्य, चिकित्सा, फैशन उद्योग, बॉलीवुड और साहित्य से थे जिन्होंने समाज के उत्थान के लिए अपने-अपने क्षेत्रों में बहुत योगदान दिया था. 

यह सम्मान समारोह अटल भारत स्पोर्ट्स एंड कल्चरल एसोसिएशन, भोपाल द्वारा स्पेशल ओलंपिक भारत, सेंट्रल क्रिश्चियन यूनिवर्सिटी और एन्सेम्बल एंटरटेनमेंट्स इंटरनेशनल के सहयोग से आयोजित किया गया था. इस आयोजन को उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन, इंटरनेशनल सोसाइटी ऑफ डिप्लोमैट्स, घाना यूनाइटेड नेशंस एसोसिएशन-गुना, इंटरनेशनल इंटर्नशिप यूनिवर्सिटी, इंडियन बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और महर्षि वाघभाटा आयुर्वेद और योग शिक्षक संस्था द्वारा समर्थन दिया गया था.

डॉ. प्रदीप कुमार यादव ने ‘शोटोकन कराटे: ईज़ीएस्ट वे टू गेट ब्लैक बेल्ट’ नामक कराटे किताब लिखी:
5 विश्व रिकॉर्ड धारक और 10 अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कराटे पुस्तक के लेखक डॉ. प्रदीप कुमार यादव राज्यसभा सचिवालय, भारत की संसद के एक अधिकारी हैं. उन्हें वर्ल्ड कराटे फेडरेशन, स्पेन की ओर से कराटे में ब्लैक बेल्ट थर्ड डॉन से सम्मानित किया गया है. हाल ही में लेखक डॉ. प्रदीप कुमार यादव ने ‘शोटोकन कराटे: ईज़ीएस्ट वे टू गेट ब्लैक बेल्ट’ नामक कराटे किताब लिखी है जो कि पूरी तरह से रंगीन, कॉफी-टेबल आकार, और शोटोकन कराटे पर एक सचित्र पुस्तक है जिसने 5 विश्व रिकॉर्ड जीते हैं और 10 अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार जीते हैं. 

Click to listen highlighted text!