अभिनव न्यूज, बीकानेर। महिला हुनर प्रशिक्षण केंद्र की ओर से फूड एंड प्रिजर्वेशन ब्यूटी केयर प्रशिक्षण सर्टिफिकेट वितरण कार्यक्रम समारोह महिला हुनर प्रशिक्षण केंद्र के अंतर्गत प्रशिक्षण सर्टिफिकेट कार्यक्रम रखा गया कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्य अतिथि के रूप में पधारी एडवोकेट सुहानी शर्मा महिला मंडल स्कूल से उप प्रधानाचार्य दीप कंवर, डॉ. अर्पितl, कौशलेश गोस्वामी, पवन ने महिलाओं को आशीर्वाद के साथ सर्टिफिकेट वितरण किया तथा उपहार बांटे। केंद्र निर्देशिका रेशमा वर्मा ने सभी अतिथियों का सम्मान किया और इसी संदर्भ में सुहानी शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि जीवन का सही मूल मंत्र अनुशासन ही है ।
इसी के साथ पधारे सभी अतिथियों ने अपने-अपने सुविचार द्वारा महिलाओं को उत्साह के साथ सीखना और रोजगार स्वरोजगार शुरू करने के लिए प्रोत्साहित किया कि आगे जीवन में सीखते रहे और कुछ न कुछ खुद को आप परिवार के लिए सक्षम बनाएं । सभी अतिथियों द्वारा महिलाओं को कार्यक्रम के दौरान ही काम देने और आगे पढ़ाई करने के लिए आश्वासन दिया। रेशमा वर्मा ने सभी पधारी महिलाओं और अतिथियों काआभार और धन्यवाद दिया कार्यक्रम में शामिल बसु चौहान, मोनिका परिहार, चंचल भाटी, नेहा, निशा, ममता, रहमत सोफिया, नजमा आदि कई महिलाओं ने उत्साह से भाग लिया।