Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 22

रोडवेज बसों में बढ़ा महिला यात्रियों का रूझान, किराए में 50 फीसदी छूट का असर

अभिनव न्यूज, बीकानेर राेडवेज की ओर से महिला यात्री काे किराए में दी गई 50 प्रतिशत छूट के बाद बसाें में यात्रीभार पहले से काफी बढ़ गया है। पहले महिलाओं काे किराए में 30 प्रतिशत ही छूट मिलती थी। जून में 22 काे सरकार ने साधारण बसाें में 50 प्रतिशत महिलाओं के लिए किराए में छूट का ऐलान किया। फिर एक जून से राेडवेज की सभी श्रेणी बसाें में यह छूट शुरू कर दी है।

हालांकि राेडवेज के पास बसाें की कमी हाेने के चलते महिलाओं काे सरकार की सुविधा का पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा है। वजह डिपाे के पास पर्याप्त बसें नहीं हैं। ऐसे में पूरा ट्रैफिक नहीं उठ पा रही है। वर्तमान में बीकानेर डिपाे के पास 97 बसें हैं, जिसमें 38 बसें अनुबंधित है। डिपाे के मुख्य प्रबंधक अंकित शर्मा ने कहा कि किराए में छूट बढ़ने के साथ ही महिलाओं व युवतियाें का रूझान राेडवेज बसाें के प्रति काफी बढ़ा है।

मगर बसें पर्याप्त नहीं हाेने के चलते बहुत से रूट शुरू नहीं हाे पा रहे हैं। श्रीगंगानगर व खाजूवाला रूट पर बसाें की सर्विस नहीं बढ़ा पा रहे है। हालांकि इन रूटाें पर ट्रैफिक काफी अच्छा है। गाैरतलब है कि बीकानेर डिपाे के पास 97 बसें है। इसमें 38 अनुबंधित बसें शामिल है। बसाें में राेजाना 19 हजार से अधिक यात्री सफर करते है, जिससे डिपाे काे राेज 18-19 लाख रुपए की आय हाेती है।

यूं बढ़ा महिलाओं का यात्रीभार
पड़ताल में मालूम चला कि बीकानेर डिपाे की बसाें में एक से 14 जुलाई 22 के बीच 94 हजार महिलाओं ने सफर किया। जैसे ही सरकार ने छूट बढ़ाकर सभी बसाें में 50 प्रतिशत कर दी। तब एक से 14 जुलाई 23 के बीच डिपाे की बसाें में 1 एक लाख 20 हजार महिलाओं ने सफर किया। यानी दस दिन में 26 हजार महिला यात्रियाें ने अधिक सफर किया। लगातार बढ़ रहे ट्रैफिक काे देखते हुए डिपाे प्रशासन ने 20 बसाें की डिमांड हेड ऑफिस लंबे समय से भेज रखी है। उम्मीद जताई जा रही है कि राेडवेज की तरफ से अनुबंध पर ली गई बसाें में अगस्त तक डिपाे काे कई नई बसें अलाॅट हाे जाएगी।

Click to listen highlighted text!