अभिनव टाइम्स बीकानेर। एक 25 वर्षीय महिला को डरा धमकाकर अपहरण करने, उसके गहने बेचने तथा अश्लील फोटो खींचकर वायरल करने की धमकी देने का मामला सामने आया है। मामला लूणकरनसर थाना क्षेत्र का है। इस आशय की रिपोर्ट लूणकरनसर की वार्ड 09 में रहने वाली पीडि़ता ने पुलिस को दी है। रिपोर्ट में जोगिया बस्ती लूणकरनसर निवासी पूनम जाट पुत्र रेवंतराम, सूरतगढ़ निवासी अंजू मेघवाल व अजय जाति मुसलमान को नामजद किया गया है।
थानाधिकारी इन्द्र कुमार ने बताया कि रिपोर्ट में पीडि़ता ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने उसको डराया व धमकाया तथा उसका अपहरण कर लिया। आरोप लगाया है कि आरोपियों ने उसके गहने उतार कर बेच दिए तथा उसके अश्लील फोटो खींचकर उनको सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आारोपियों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
सोशल मीडिया अकाउंट किया हैक, अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर की छेड़छाड़
महिला का सोशल मीडिया हैक कर उसकी अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देने के आरोप में गोपाल सोनी के खिलाफ थाने में मामला दर्ज किया गया है। मामला एक साल पुराना बताया जाता है। आरोप है कि एक साल पहले आरोपी ने महिला का सोशल मीडिया हैक कर लिया। फेसबुक व स्टार मैकर अकाउंट से उसकी व्यक्तिगत चैट, फोटो और वीडियो को अपने मोबाइल पर सुरक्षित कर महिला के रिश्तेदारों से बात करने लगा। जब उसने इसका विरोध किया तो आारोपी ने उसकी अश्लील फोटो बनाकर वायरल करने तथा उसको व उसके बच्चों को जान से मारने की धमकी दी। उसके बाद आरोपी उसके घर आकर उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। आरोप है कि उसके बेटे की गर्दन पर चाकू रखकर उससे अश्लील बातें बुलवाकर उनको रिकॉर्ड कर ली। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।