Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, April 20

महिला का अपहरण कर दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

अभिनव न्यूज
अलवर।
अलवर अलवर सदर थाना क्षेत्र में छठी मील के पास से पति के सामने पत्नी को अगवाकर रेप के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी अपने परिचित की पत्नी का किडनैप कर भोपाल ले गया था और उसके साथ रेप किया था। पुलिस ने उसके वापस आने पर गिरफ्तार कर लिया।

सीओ ग्रामीण हरि सिंह ने बताया कि 24 अप्रैल को पीड़िता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह पति के साथ किशनगढ़बास की तरफ जा रही थी। बीच रास्ते में छठी मील के पास दोंगड़ा किशनगढ़बास निवासी आजिद ने उसका किडनैप कर लिया और भोपाल ले गया, जहां उसके साथ रेप किया। इससे पहले भी आरोपी घर में अकेले आकर रेप कर चुका है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

पीड़िता हरियाणा के नूंह क्षेत्र की रहने वाली है। वह अपने पति के साथ अलवर आई थी। उसका पति अलवर में फैक्ट्री में मजदूरी करता है। उसकी मुलाकात यहां आजिद से हो गई और जो उनके घर आने-जाने लगा। एक दिन आरोपी ने घर में अकेला पाकर उसके साथ रेप किया।

Click to listen highlighted text!