अभिनव न्यूज।
उदयपुर: भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा की ओर से अपनी मांगों को लेकर सोमवार को कलेक्ट्री पर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान बड़ी तादाद में टीएसपी क्षेत्र से बेरोजगार युवाओं ने भाग लिया। उन्होंने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर अपनी आवाज को पुरजोर तरीके से उठाने के लिए नारे भी लगाए। जगदीश पांडोर ने बताया कि टीएसपी क्षेत्र में रीट की भर्तियों में खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने 2016 की अधिसूचना को तुरंत प्रभाव से निरस्त कर नई अधिसूचना को लागू करने की मांग की।
बेरोजगारों ने कहा कि गैर अनुसूचित वर्ग के कर्मचारियों को उनके क्षेत्र में ही लगाया जाएं। 2016 की अधिसूचना निरस्त कर अनुसूचित क्षेत्र में आर्टिकल 244 (1) की मूलभावना के अनुरूप नई अधिसूचना जारी कर आरक्षण व्यवस्था लागू करते हुए, शिक्षक भर्ती पदों को बढ़ाने एवं शासन उपसचिव (ग्रुप-2) विभाग का आदेश 2018 के तहत गैर अनुसूचित क्षेत्र (नॉन-टीएसपी) में पदस्थापित कर्मचारियों को अनुसूचित क्षेत्र (टीएसपी) से बाहर उनके गृह क्षेत्र में स्थानांतरण कराने की मांग की। भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा के अमित खराड़ी के नेतृत्व में बेरोजगार युवाओं ने टाउन हॉल से रैली के रूप में जिला कलेक्टर पहुंचे। यहां जिला कलेक्ट्री कार्यालय के बाहर नारेबाजी प्रदर्शन कर राज्यपाल एवं सीएम के नाम का ज्ञापन एडीएम शहर उदयपुर को दिया गया।