Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

चार दिवसीय कार्यक्रमों के साथ मनाया जाएगा बीकानेर स्थापना दिवस

अभिनव न्यूज, बीकानेर। बीकानेर नगर दिनांक 09 मई 2024 को अपनी स्थापना के 537वें वर्ष में प्रवेश करेगा। उल्लेखनीय है कि राव जोधा के पुत्र राव बीका ने विक्रम संवत् 1545 मिति वैसाख सुदी 2 तद्नुसार ईसवी सन् 1488 दिनांक 12 अप्रेल (शनिवार) को श्रीकरणी माता के आशीर्वाद के साथ बीकानेर नगर की स्थापना की थी। इस 536 वर्षों की अवधि में नगर ने विभिन्न क्षेत्रों में आशातीत प्रगति की है। बीकानेर कला, साहित्य, सांस्कृतिक वैभव व परम्पराओं को निभाने वाला शहर है।

राव बीकाजी संस्थान की ओर से प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बीकानेर नगर स्थापना दिवस के कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की जा रही है। संस्थान के अध्यक्ष डाॅ. गिरिजा शंकर शर्मा ने बताया कि जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगर विकास न्यास, नगर निगम, देवस्थान विभाग, श्रीकरणी माता मंदिर प्रन्यास, देशनोक, महाराजा रायसिंह ट्रस्ट के सहयोग से प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर स्थापना दिवस उत्सव को मनाया जायेगा। इस वर्ष चार दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इस वर्ष के आयोजनों में सबसे पहले दिनांक 06 मई 2024 को प्रातः 10 बजे सुदर्शन कला दीर्घा में बीकानेर की फोटोग्राफी इतिहास के गवाह रहे ऐतिहासिक कैमरों एवं फोटो की प्रदर्शनी का शुभारंभ होगा। इस प्रदर्शनी के संयोजक वरिष्ठ फोटोग्राफर अज़ीज़ भुट्टा तथा सहसंयोजक डाॅ. मो.फारूख चौहान होंगे। प्रदर्शनी में बीकानेर के वरिष्ठ तथा शौक़िया फोटोग्राफर्स न केवल अपने पुराने कैमरों को अवलोकन हेतु प्रस्तुत करेंगे बल्कि उन्ही कैमरों से ली गई फोटो भी आमजन के लिये प्रस्तुत करेंगे। यह प्रदर्शनी तीन दिनों तक आमजन के अवलोकन के लिये खुली रहेगी। प्रदर्शनी का समापन दिनांक 08 मई 2024 की सांय 05 बजे होगा। राव बीकाजी संस्थान के महामंत्री श्री विद्यासागर आचार्य ने बताया कि दिनांक 07 मई को सायं 04ः30 बजे महाराजा नरेन्द्र सिह ओडिटोरियम में संगोष्ठी आयोजित होगी। यह संगोष्ठी महाराजा करणी सिंह जी की जन्म शताब्दी वर्ष में बीकानेर में खेल जगत की उपलब्धियों पर केंद्रित होगी। संगोष्ठी के प्रभारी आत्माराम भाटी होंगे। संस्थान के सचिव नरेन्द्र सिंह स्याणी ने बताया कि दिनांक 08 मई को महाराजा नरेन्द्र सिंह ओडिटोरियम में कवि सम्मेलन एवं मुशायरा आयोजित होगा। इसमें हिंदी, उर्दू व राजस्थानी कवि शामिल होंगे। इसके प्रभारी इरशाद अज़ीज़ होंगे। बीकानेर स्थापना के मुख्य दिवस अक्षय द्वितीया दिनांक 09 मई को मुख्य समारोह प्रातः 07 बजे राव बीकाजी प्रतिमा स्थल पर किया जायेगा। इस शुभ अवसर पर मंत्रोचार से पूजा अर्चना की जायेगी। इसके उपरान्त सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा। मुख्य समारोह के संयोजक अभिषेक आचार्य होंगे। इन कार्यक्रमों के अलावा देवस्थान विभाग द्वारा श्रीगणेश मंदिर एवं देशनोक स्थित करणीमाता मंदिर में विशेष पूजा अर्चना व प्रसाद वितरण का कार्यक्रम प्रस्तावित है। संस्थान की बैठक हिंदी विश्व भारती अनुसंधान परिषद् कक्ष में आयोजित हुई जिसमें आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई।

Click to listen highlighted text!