अभिनव न्यूज, नेटवर्क। बिहार के मश्हूर यूट्यूबर मनीष कश्यप ने औलपिंक संघ से मांग की है कि पाकिस्तान के जैवलिन थ्रो खिलाड़ी अरशद नदीम का डोप टेस्ट होना चाहिए. क्योंकि उन्होंने मैदान में खेलते समय अपने मुंह में कुछ खाया था, जो प्रतिबंधित पदार्थ भी हो सकता है. उनका कहना है कि अगर जांच हो और उसमें कुछ सामने आता है तो इस स्थिति में उनको भी आयोग्य घोषित करना चाहिए. अरशद नदीम ने भारत के नीरज चौपड़ा को हराकर जैवलिन थ्रो का फाइनल मैच जीता है.
अरशद नदीम पर क्या बोले मनीष कश्यप?
मनीष कश्यप का दावा है कि अरशद नदीम ने आज तक 90 मीटर दूर भाला नहीं फेका है. फिर फाइनल के दिन उन्होंने 92.97 मीटर दूर भाला कैसे फेंक दिया. इसकी जांच होनी चाहिए. जिस तरह से विनेश फोगाट को केवल 10 ग्राम वजन बढ़े होने के चलते आयोग्य घोषित कर दिया गया, उसी तरह अरशद नदीम की भी जांच हो और जांच में कुछ गलत पाए जाने पर उनको भी अयोग्य घोषित किया जाए. इससे पहले कई और लोग भी सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के अरशद नदीम के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
नीरज चौपड़ा के फाइनल में गोल्ड नहीं मिल पाने पर कई लोग सवाल उठा रहे हैं, कि उनके साथ गलत हुआ है. इससे पहले भारत की महिला पहलवान को संघ ने आयोग्य घोषित किया था, जिसे लेकर देश में काफी निराशा है. सेमीफाइनल जीतने के बाद भी उन्हें फाइनल में जाने का मौका तक नहीं मिला. देश की विपक्षी पार्टी के नेताओं का कहना है कि इसके पीछ कोई बड़ी साजिश नजर आती है. इसकी जांच होनी चाहिए कि आखिर विनेश फोगाट का वजन बढ़ा था या कुछ और था.
क्या है डोप टेस्ट, क्यों कराया जाता है?
आपको बता दें कि डोप टेस्ट आमतौर पर पेशाब और रक्त के माध्यम से की जाने वाली जांच है. जिससे ये पता चलता है कि खेल के दौरान किसी खिलाड़ी ने कोई ड्रग या ताकत बढ़ाने की दवा तो नहीं ली है. खेल में इसके जरिए होने वलाी बेईमानी को रोकने के लिए ऐसा टेस्ट किया जाता है. ये टेस्ट दुनिया के लगभग सभी स्पोर्ट्स इवेंट्स में कराया जाता है.