अभिनव न्यूज, बीकानेर। केंद्र और राज्य सरकार देश के कमजोर और गरीब आर्थिक वर्ग के लोगों के लिए कई तरह की योजनाएं चलाती रहती है. उन्हीं में से एक योजना का नाम है राशन कार्ड (Ration Card) योजना. देश के 80 करोड़ लोगों को सरकार द्वारा राशन कार्ड के जरिए मुफ्त राशन (Free Ration Facility) की सुविधा मिलती है।
राशन कार्ड को जन आधार से न जुड़वाया तो गेहूं मिलना बंद राज्य के वे सभी उपभोक्ता जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में गेहूं ले रहे हैं, वे जल्द से जल्द अपने राशन कार्ड को अपने जन आधार कार्ड से जुड़वा लें। ऐसा नहीं किया तो उन्हें इस योजना में गेहूं मिलना बंद हो जाएगा।