अभिनव टाइम्स बीकानेर। राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के नवनियुक्त अध्यक्ष वरिष्ठ साहित्यकार शिवराज छंगाणी ने कहा है कि वे सबके साथ और सहयोग से राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति के उन्नयन हेतु प्रयास करेंगे । अपनी नियुक्ति के बाद अभिनव टाइम्स को दिए अपने प्रथम साक्षात्कार में छंगाणी ने कहा कि राजस्थानी भाषा में उत्कृष्ट साहित्य का सृजन हो रहा है, हम राजस्थानी के ने और युवा लेखकों के प्रोत्साहन के लिए कार्य करेंगे। राजस्थान की मान्यता के सम्बन्ध में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि राजस्थान की सरकार तो अपने पिछले कार्यकाल में मान्यता का संकल्प प्रस्ताव विधानसभा में पारित कर चुकी है, अब गेंद केन्द्र सरकार के पाले में है। अकादमियों के अध्यक्षों को कार्य करने के लिए अधिक समय नहीं मिल पाता, क्योंकि राजनीतिक नियुक्तियां बहुत देर से की जाती है, इस प्रश्न के उत्तर में शिवराज छंगाणी ने कहा कि भाषा, साहित्य और संस्कृति की अकादमियों को राजनीति से मुक्त रखना चाहिए ताकि साहित्य का विकास सुचारू रूप से हो सके। ‘हंगामा नहीं, हक की बात’ कार्यक्रम में पत्रकार संजय आचार्य वरुण द्वारा लिए गए इस साक्षात्कार को अभिनव टाइम्स के यू ट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है ।