बीकानेर | मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार सुबह साढ़े नौ बजे बीकानेर आएंगे। बेहद छोटी यात्रा पर आ रहे गहलोत यहां दो बड़े आयोजनों में हिस्सा लेने के बाद शाम को ही वापस जयपुर के लिए रवाना हो जाएंगे। इस दौरान गहलोत महाराजा गंगा सिंह युनिवर्सिटी में हेलीकॉप्टर से उतरेंगे और सार्दुल क्लब मैदान से वापस उड़ सकते हैं। मुख्यमंत्री के मिनट टू मिनट कार्यक्रम के मुताबिक सुबह ग्यारह बजे बीकानेर पहुंचेंगे। यहां महाराजा गंगा सिंह युनिवर्सिटी में ही उनके लिए विशेष हेलीपेड बनाया गया है। जहां उतरने के बाद वो सीधे युनिवर्सिटी के इंडोर स्टेडियम, ऑडिटोरियम, साइकिल वेलोड्रम और गांधी प्रतिमा अनावरण का करेंगे।
बिड़ला ऑडिटोरियम को टक्कर
जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम की तर्ज पर इसी कैंपस में ऑडिटोरियम का निर्माण हो चुका है। इस ऑडिटोरियम में एक साथ एक हजार लोग बैठ सकते हैं। इस ऑडिटोरिय में फिल्म का लुत्फ उठाया जा सकता है तो नेशनल-इंटरनेशनल लेवल के सिंपोजियम, सेमिनार, वर्कशॉप का आयोजन भी यहां हो सकता है। ऑडिटोरियम में लग्जरी सीट्स के साथ ही हाइटेक साउंड व इफेक्ट सिस्टम लगाए गए हैं। ये सभी सिस्टम कम्प्यूटराइज्ड है।
राजस्थान का पहला इंडोर स्टेडियम
दावा किया जा रहा है कि इस युनिवर्सिटी में बना इंडोर स्टेडियम समूचे राजस्थान में श्रेष्ठ है। एक ही समय में यहां दर्जनभर से ज्यादा टेबल टेनिस कोर्ट बन सकते हैं तो छह बैडमिंटन कोर्ट बन सकते हैं। सभी तरह के इंडोर गेम यहां एक साथ हो सकते हैं। यहां भी लाइट्स की हाइटेक व्यवस्था की गई है जो अब तक बीकानेर में नहीं दिखाई दी। एक बटन पर पूरा ग्राउंड दुधिया रोशनी में नहा लेता है। इस इंडोर स्टेडियम में एक साथ हजारों की संख्या में स्टूडेंट्स एकत्र हो सकते हैं। पवेलियन की व्यवस्था भी अलग से की गई है।