Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

फ्री मिलेगा राशन, डीलर ने पैसे लिए तो होगी कार्रवाई: रसद विभाग ने जारी किए निर्देश

अभिनव न्यूज।
झुंझुनूं:
राज्य सरकार व केंद्र सरकार की ओर से जरूरतमंदों को दिए जाने वाला राशन अब नि:शुल्क मिलेगा। रसद विभाग ने झुंझुनूं जिले में सभी राशन डीलरों को एक आदेश जारी कर निर्देश दिए हैं। किसी भी राशन कार्डधारी जो राशन लेने की पात्रता रखता हो, से राज्य या केंद्र सरकार की योजना में दिए जाने वाले गेहूं का किसी प्रकार का कोई पैसा उपभोक्ता से नहीं लिया जाएगा।

केन्द्र सरकार ने कोरोना महामारी के दौरान प्रधानमंत्री अन्न योजना के तहत प्रत्येक परिवार के सदस्यों को 5 किलो गेहूं देने की योजना शुरू की थी। दूसरी ओर से राज्य सरकार की ओर से भी खाद्य सुरक्षा सूची में जुड़े प्रत्येक परिवार के सदस्य को 5 किलो गेहूं दिया जा रहा है।

पहले बीपीएल से एक रुपए प्रति किलोग्राम और एपीएल से 2 रुपए प्रति किलोग्राम का शुल्क लिया जाता था। लेकिन अब सरकार ने इन सभी वर्गों के लिए राशन नि:शुल्क कर दिया है। अब जिले भर में इन उपभोक्ताओं से राशन के बदले कोई शुल्क राशन डीलर नहीं लेंगे।

जिला रसद अधिकारी कपिल झाझडिया ने बताया यदि जिले में राशन डीलर सरकारी योजना में मिलने वाले राशन का किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लेंगे। शुल्क वसूलने की सूचना मिलने पर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

सभी उपभोक्ता भी जागरूक रहें सरकार की योजना में मिलने वाले राशन को अवश्य लें। राशन डीलर किसी उपभोक्ता से कोई अन्य शुल्क लेता है तो उसकी सूचना विभाग को अवश्य दें, विभाग नाम गुप्त रखकर कार्रवाई करेगा।

Click to listen highlighted text!