Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, November 24

25 आयोजनों के साथ 25वां वर्ष मनाएगी अर्हम इंग्लिश एकेडमी, अर्हम् वार्षिक कैलेण्डर का किया विमोचन

अभिनव न्यूज।
बीकानेर:
हर वर्ग को शिक्षा मिले, शिक्षा सबका मूल अधिकार है। अर्हम् इंग्लिश एकेडमी ने नवाचारों के साथ विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान करने का कार्य किया है। यह बात शुक्रवार को नोखा रोड स्थित अर्हम् इंग्लिश एकेडमी के संस्थापक सचिव सुरेन्द्र कुमार डागा ने प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए कही । डागा ने बताया कि अर्हम् इंग्लिश एकेडमी अपने 25वें वर्ष को 25 आयोजनों के साथ मनाएगी। उक्त आयोजनों में खास शख्सियतों का सान्निध्य मिलेगा वहीं प्रतिभाओं को उभारने का अवसर भी दिया जाएगा। अर्हम् इंग्लिश एकेडमी लगातार 14 महीने तक कार्यक्रम का संयोजन कर विश्व रिकॉर्ड की ओर अग्रसर होगी। डागा ने बताया कि अर्हम् के विद्यार्थी जो अब आईएएस, आईपीएस एवं उच्च पदों पर आसीन हैं उन्हें अर्हम् रत्न अवार्ड से नवाजा जाएगा।

संस्था डायरेक्टर रमा डागा ने बताया कि 23 जनवरी 2023 से अर्हम् वर्ष की शुरुआत की जाएगी जो लगातार 31 मार्च 2024 तक आयोजित किया जाएगा। जिसमें पर्यावरण जागरुकता, कवि सम्मेलन, पूर्व छात्र सम्मेलन, मदद के लिए हाथ, निःशुल्क शिक्षा कार्यक्रम, संस्कार निर्माण कैम्प, योग दिवस, विद्यार्थी प्रतिभा सम्मान, सर्वधर्म सम्मेलन आंतरिक स्कूल प्रतियोगिता, संवाद कार्यक्रम, साहित्य पर्व, शैक्षिक भ्रमण, चिकित्सा शिविर अभिभावक संवाद, बाल मेला, तारे जमीं पर खेल सप्ताह, कला प्रदर्शनी, फैशन शो, पत्रकार सम्मेलन, डायरी राइटिंग, विशेषांक विमोचन, 25 वर्ष एक नजर में आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। प्रेसवार्ता के पश्चात् संस्था सचिव सुरेन्द्र कुमार डागा, डायरेक्टर रमा डागा, समाजसेवी प्रकाश पुगलियाने अर्हम् वार्षिक कैलेण्डर का विमोचन किया।

यह है कार्यसमिति

संस्था सचिव सुरेन्द्र डागा ने बताया कि उक्त आयोजनों के लिए एक विशेष कार्यसमिति का गठन किया गया है। इस कार्यसमिति में आयोजन प्रभारी सुरेन्द्र कुमार डागा, समिति संरक्षक कन्हैयालाल बोथरा एवं जयचंदलाल डागा तथा रमा डागा व नेहा आचार्य प्रबंधन प्रभारी होंगे। इसी के साथ डॉ. धनपत सिंह जैन, सुनील रामावत, डॉ. प्रीति गुप्ता, डॉ. संध्या शर्मा, डॉ. चंद्रशेखर श्रीमाली, डॉ. शांतिविजय बांठिया, प्रकाश पुगलिया, ओमप्रकाश दया, सुरेश बोड़ा, रोशन बाफना, शिखा सेठिया, संजय आचार्य वरुण, बजरंग सोखल झंवरलाल गोलछा अभिषेक बोथरा, प्रीतम सैन, रमेश भोजक समीर एवं पवन भोजक कार्यसमिति सदस्य के रूप में शामिल हैं। इनको अनग अनग समितियों के प्रभारी के रूप में दायित्व दिया गया है।

Click to listen highlighted text!