अभिनव न्यूज
बीकानेर। नगर निगम आयुक्त ने सालाें से एक ही सीट पर जमे बाबुओं के काम-काज की जिम्मेदारी बदल दी। गुरुवार काे 18 कार्मिकाें के स्थानांतरण किया। इसमें ऐसे बाबुओं काे हटाया जाे सालाें से एक सीट पर मठाधीश बने बैठे थे।
बदले गए कार्मिकाें में मनाेज बरासा काे भूमि पश्चिम अनुभाग की जिम्मेदारी, उमेश शर्मा स्थापना, प्रशासन,आरटीआई समेत अन्य कार्य, विनाेद व्यास काे इंदिरा रसाेई व स्वच्छ भारत मिशन, गाेपाल किराडू काे स्वास्थ्य अनुभाग, अनिल पंडित काे गंगाशहर भूमि अनुभाग व इजाजत तामीर, श्रवणसिंह सांखला काे अतिक्रमण, वरुण भदाैरिया काे अन्य राजस्व का राजस्थान संपर्क अनुभाग,
धर्मेन्द्र सर्वटा काे सामान्य व वीसी अनुभाग, देवानंद काे लेखा, हरीश गुर्जर काे निर्माण पश्चिम, प्रभात गहलाेत काे निर्माण पूर्व विधानसभा क्षेत्र, विनीत लाेहिया काे स्टेशनरी व विवाह पंजीयन, सुमन बारास काे स्थापना स्वच्छता अनुभाग, देवेन्द्र माेयल काे लेखा, गणेशाराम भुक्कर को भूमि शाखा पूर्व व इजाजत तामीर, रामनिवास भाटी काे नगरीय विकास व गृह कर और कर्णपाल घारू काे स्थापना स्वच्छता अनुभाग में भेजा गया है।
निगम आयुक्त केसरलाल मीणा ने ये आदेश गुरुवार काे जारी किए। जल्दी ही जेईएन, एईएन, एकाउंट शाखा समेत तमाम और कार्मिकाें काे इधर से उधर किया जाएगा। 15 जून तक निगम में तमाम बड़े बदलाव देखने काे मिलेंगे।