Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Thursday, September 19

1 दिसंबर से बंद हो जाएगा लाखों Gmail अकाउंट! Google ने जारी की चेतावनी

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। आज के ज़माने में लगभग हर शख्स के पास जीमेल अकाउंट है। कोई इसका उपयोग रेगुलर तो कोई कभी-कभी करता है। ऐसे में अगर आप भी इसे यूज करते हैं जो तो इस खबर को ध्यान से पढ़ लें। दरअसल गूगल, दिसंबर महीने की पहली तारीख से बड़ी संख्या में इनएक्टिव जीमेल अकाउंट को हटाने की तैयारी कर रहा है। गूगल ने यह डिसीजन उन यूजर्स के लिए लिया है, जिन्होंने पिछले दो साल में अपना गूगल अकाउंट का यूज ही नहीं किया है। गूगल उन एकाउंट्स को हटाएगा जिनमें ईमेल, ड्राइव फाइल्स, तस्वीर और कॉन्टेक्ट्स जैसी डेटा हैं। गूगल ने हाल में एक चेतवानी जारी करते हुए सभी जीमेल यूजर्स के लिए एक समय सीमा जारी की है, जिसमें चेतावनी दी गई है कि खाते अगले महीने हटाए जा सकते हैं।

इस वजह से लिया गया फैसला

अगर आपके मन में यह सवाल उठ रहा है कि गूगल ने ऐसा निर्णय क्यों लिया है तो आपको बता दें कि लाखों इनएक्टिव अकाउंट को बंद करने का निर्णय पुराने खातों की साइबर हमलों के प्रति बढ़ते खतरे के कारण लिया गया है।

इन्हें डरने की जरूरत नहीं

गूगल ने बताया कि जो लोग रेगुलर जीमेल, डॉक्स, कैलेंडर और फोटो का उपयोग करते हैं, उन्हें घबराने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि गूगल अपडेट एक्टिव अकाउंट को किसी प्रकार से बाधित नहीं करेगा। अपनी चेतावनी में गूगल ने बताया कि सभी निष्क्रिय खाते तुरंत नहीं हटाए जाएंगे। 1 दिसंबर, 2023 से प्रक्रिया के तहत छोटे बैचों में एकाउंट्स हटाने का काम शुरू होगा।

लोगों को मिलेगा समय

गूगल ने बताया कि तुरंत सभी इनएक्टिव एकाउंट्स को नहीं हटाया जाएगा। धीरे-धीरे छोटे-छोटे बैचों में इसे हटाने का काम शुरू होगा। जिस वजह से लोगों को थोड़ा और समय मिल जाएगा ताकि वो अपने जीमेल अकाउंट को दोबारा एक्टिव कर सके। बता दें कि, गूगल द्वारा एक बार अकाउंट हटा दिए जाने पर, ईमेल, ड्राइव फाइल्स, डाक्यूमेंट्स और अन्य सभी डेटा हमेशा के लिए डिलीट हो जायेगा। इसका मतलब यह हुआ कि आप दोबारा चाह कर भी डेटा को प्राप्त नहीं कर सकेंगे।

ऐसे बच सकता है आपका जीमेल अकाउंट

अगर आपको लगता है कि गूगल अकाउंट बचाना बेहद जरूरी है तो आपको दो साल के अंदर गूगल अकाउंट में साइनइन करना ही पड़ेगा।

Click to listen highlighted text!