अभिनव न्यूज, बीकानेर। शहर में नगरीय परिवहन सेवा के लिए ई-बसों का संचालन होगा। ई-बसों के डिपो निर्माण सहित इलेक्ट्रिकल कार्य के प्रस्ताव भेजे जा चुके हैं। नगर निगम की ओर से ई-बस डिपो के सिविल कार्य के लिए भेजे गए 9 करोड़ 26 लाख रुपए के प्रस्ताव को भारत सरकार की एनर्जी इफिशियेंसी सर्विसेज लिमिटेड (सीइएसएल) की प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट (पीएमयू) की ओर से सैद्धांतिक मंजूदी दे दी गई है। वहीं निगम की ओर से ई-बस डिपो में होने वाले इलेक्ट्रिकल कार्य के प्रस्ताव को भी भेजा जा चुका है, जिसकी सैद्धांतिक स्वीकृति मिलनी शेष है। शहर में 50 ई बसों के संचालन की स्वीकृति मिली हुई है। एमजीएसयू के सामने 3 एकड़ जमीन पर ई -बस डिपो का निर्माण होगा। ई-बस डिपो में बसों की वॉशिंग के पानी को ट्रीट कर उसको पुन: उपयोग लायक बनाने के लिए इलयूएंट ट्रीटमेंट प्लांट भी बनेगा। यह करीब 24 लाख रुपए की लागत से बनेगा। वहीं ई बस डिपो में बसों को चार्ज करने के लिए 10 चार्जर लगेंगे। 33 केवी का फीडर लगेगा। 10 डीसी चार्जर और 8 ट्रांसफार्मर लगेंगे।