


अभिनव न्यूज, बीकानेर। पहले पति को बिना तलाक दिए दूसरे व्यक्ति से शादी करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में मुक्ताप्रसाद पुलिस थाने में पुगल रोड़ पर रहने वाले सुंदरलाल ने सुमन,कालुराम,सुदंरगिरी,विक्रम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना बंगलानगर में 12 फरवरी 2025 से 1 मार्च 2025 के बीच की है। प्रार्थी ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसकी पत्नी सुमन ने उसे बिना तलाक दिए दूसरे व्यक्ति से शादी कर ली। प्रार्थी ने बताया कि आरोपी सुमन ने घर की अलमारी में रखे हुए सोने,चांदी के गहने,1 लाख 35 हजार रूपए नकदी चोरी करके ले गयी। प्रार्थी ने बताया कि आरोपी ने बइमानीपूर्वक उसको आर्थिक व सामाजिक हानि पहुंचाई। जिससे उसका जीवन बर्बाद हो गया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।