अभिनव न्यूज, चूरू। दूधवाखारा थाना क्षेत्र के लादड़िया गांव के पास गाय को बचाने के प्रयास में बोलेरो का संतुलन बिगड़ गया। बोलेरो ने सामने से आ रहे दो लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में खेत से पैदल लौट रहे दो लोगों की मौत हो गई। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने निजी वाहन से दोनों घायलों को डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना के बाद मृतकों के परिजन भी अस्पताल पहुंचे। गांव के लोगों की भीड़ अस्पताल में लग गई। अस्पताल में गांव के लोगों ने बताया कि लादड़िया निवासी अमराराम (45) और उगम सिंह (47) एक साथ खेत से घर लौट रहे थे। तभी सड़क पर सामने से बोलेरो गाड़ी रही थी। अचानक सड़क पर बोलेरो के आगे गाय आ गई। जिसको बचाने के प्रयास में बोलेरो का संतुलन बिगड़ गया। असंतुलित बोलेरो ने सड़क पर सामने से पैदल आ रहे दो लोगों को टक्कर मार दी। जिससे दोनों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर ग्रामीण पहुंचे। जिन्होंने निजी वाहन से दोनों गंभीर घायलों को डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना के बाद अस्पताल में ग्रामीण और मृतकों के परिजन भी पहुंच गए। घटना की सूचना मिलने पर अस्पताल चौकी से कॉन्स्टेबल अंकित शर्मा भी इमरजेंसी वार्ड में पहुंचे, जहां उन्होंने परिजनों से घटना की जानकारी ली। वहीं मृतकों के शवों को मॉर्चरी में रखवाया।