Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत के दौरान महिला अधिकारी की मौत, डॉक्टरों ने बताया कार्डियक अरेस्ट

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। राजधानी भोपाल में पदस्थ सहायक महानिरीक्षक AIG प्रतिभा त्रिपाठी का सोमवार को कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया. यह घटना तब हुई जब प्रतिभा त्रिपाठी डॉक्टरी चेकअप के बाद इंदौर से भोपाल वापस आ रही थीं.

दरअसल, वर्तमान में भोपाल में महिला सेल में पदस्थ AIG प्रतिभा त्रिपाठी लंबे समय से बीमार चल रही थीं. उन्हें साल 2020 में कोविड की पहली लहर में कोरोना संक्रमण हुआ था. कोरोना से तो जंग तो प्रतिभा त्रिपाठी ने जीत ली लेकिन पोस्ट कोविड कॉम्प्लिकेशन से वह लगातार जूझ रही थीं. उनको हाई ब्लड प्रेशर की भी शिकायत थी और स्वास्थ भी लगातार खराब रहता था.

इसी बीच प्रतिभा ने बच्चे को जन्म दिया था. शनिवार को उन्हें फिर तबीयत असहज महसूस होने के बाद इंदौर ले जाया गया, जहां डॉक्टरी चेकअप हुआ. जब वो अपने पति और बच्चे के साथ इंदौर से वापस भोपाल लौट रही थीं तो सोनकच्छ के पास उनकी तबीयत बिगड़ गई. उनके पति उन्हें तुरंत ही नज़दीकी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. महिला पुलिस अधिकारी की मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट को बताया जा रहा है.

जब इंसान के दिल की धड़कन रुक जाती है और यह शरीर के बाकी हिस्सों तक खून की आपूर्ति नहीं कर पाता है, उस स्थिति को कार्डियक अरेस्ट कहा जाता है.

Click to listen highlighted text!