Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Thursday, November 21

अपराधिक घटना को अंजाम देने की थे फिराक में,पुलिस ने दबोचा

अभिनव न्यूज, बीकानेर। आसामजिक तत्वो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक बीकानेर तेजस्वनी गौतम के निर्देश पर शहर में आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव के शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने तथा अपराध पर अंकुश लगाने एवं अपराधियो की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया जाकर कार्यवाही के निर्देश प्रदान किये गये थे इसी के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दीपक शर्मा के निर्देशन व वृताधिकारी शहर हिमांशु शर्मा के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी एमपी थाना सुरेश कुमार कस्वां थाना इलाके में अपराध की संभावना के चलते अपराध करने से पूर्व ही पुलिस ने 8 असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए अनिल कुमार निवासी जम्भेश्वर नगर,ओमप्रकाश निवासी उदयरामसर,रामचन्द्र निवासी उदयरामसर, अमजद अली निवासी मेज पूर्णसिंह,अकरम निवासी सुभाषपुरा,फिरोज निवासी फड़बाजार, निशार अहमद निवासी सर्वादय बस्ती व जयप्रकाश राव को पुलिस ने पकड़ा।

20 दिन में अपराधियों पर कसा शिकंजा शहर में स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिये पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम द्वारा गठित टीम ने मुक्ताप्रसाद थाना इलाके में पिछले 20 दिनों में लगातार कार्रवाई कर अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को पकड़ा है। सीओ हिमांशु शर्मा,थानाधिकारी सुरेश कुमार कस्वा,हैड कानिं रोहिताश भारी की टीम ने 20 दिन से हर प्रकार के अपराध में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध हो रही कार्रवाइयों से ऐसा लगता है कि आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान प्रत्येक मतदाता के लिए भय मुक्त वातावरण तैयार करने के लिए मुक्ता प्रसाद थाने के प्रत्येक अधिकारी एवं कर्मचारी ने थानाधिकारी के नेतृत्व में कमर कस ली है और प्रत्येक अपराधी एव् अपराध पर नजर रखे हुए हैं इलाके को अपराध मुक्त कर प्रत्येक मतदाता के लिए भय मुक्त एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करवाएंगे।

Click to listen highlighted text!