Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

अपराधियों को सोशल मीडिया पर फॉलो किया तो खैर नहीं:युवाओं के अकाउंट करवा रहे अनफॉलो, पुलिस की कड़ी नजर

अभिनव न्यूज
झुंझुनूं:
राजस्थान पुलिस इन दिनों सोशल मीडिया पर नजर गड़ाए हुए है। सोशल मीडिया पर गैंगस्टर्स को फॉलो और लाइक करने वालों पर पुलिस की नजर है। ऑपरेशन गार्जियन के तहत पुलिस सक्रिय बनी हुई है।

पुलिस ने सोशल मीडिया पर भटक चुके 50 से अधिक युवाओं को समझाइश कर उनके अकाउंट अनफॉलो कराए हैं जो गैंगस्टर्स या अपराधियों को फॉलो कर रहे थे। सोशल मीडिया के फायदे व नुकसान की पुलिस जिले के स्कूलों में विद्यार्थियों को जानकारी दे चुकी है। ऑ

परेशन गार्जियन को लेकर SP मृदुल कच्छावा लगातार नजर बनाए हुए हैं। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सोशल मीडिया साइट्स पर सक्रिय अपराधियों के खिलाफ प्रभावी विधिक कार्रवाई की जा रही है। साथ ही पुलिस युवाओं एवं आमजन को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चला रहा है।

स्कूलों में जाकर समझा रहे पुलिस अधिकारी

इस मुहिम में पुलिस की ओर से स्कूल के विद्यार्थियों से भी जिले में लगातार संवाद किया जा रहा था। जिले के विद्यालयों में जाकर पुलिस की विभिन्न टीमों ने करीब 10 से अधिक हजार विद्यार्थियों को सोशल मीडिया पर आपराधिक तत्वों से दूरी रखने और सोशल मीडिया की अच्छाई के बारे में बताया।

Click to listen highlighted text!