Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

कल्याण फाउंडेशन ऑफ इंडिया ने किया बालिका चार्वी का आर्यभट्ट सम्मान

अभिनव न्यूज
बीकानेर ।
सामाजिक सरोकारों की अग्रणी संस्था कल्याण फाउंडेशन ऑफ इंडिया ने आज हाल ही में जयपुर में संपन्न राज्य सतरीय यूसीमास अबेकश प्रतियोगिता में राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त कर लौटी बीकानेर की बालिका सुश्री चार्वी भोजक का सम्मान किया सम्मान स्वरूप चार्वी भोजक को शाल श्रीफल माला और अभिनंदन पत्र दिया गया

सम्मान कार्यक्रम के मुख्यातिथि पंडित रविप्रकाश शर्मा ने कहा की जिस व्यक्ति में देव भक्ति और देश भक्ति होती है वो अच्छा नागरिक होता है और ये सब शिक्षा के बिना संभव भी नही और उसी युक्ति पर कार्य करते हुए बालिका चार्वी ने जिस तरह गणित के सवालों को चुटकियों में हल किए वे इनमे विलक्षण प्रतिभा को दर्शाते है

विशिष्ठ अतिथि प्रांतीय अध्यक्ष सत्यदीप शर्मा ने कहा की जिस रत्नावली को आर्यभट्ट ने इस्तेमाल करते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा संपूर्ण विश्व में मनाया उसी अनुरूप बालिका चार्वी रत्नावली स्वरूप है ये आगे चलकर इस देश का नाम रोशन करेंगी
अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ समाजसेवी आर के शर्मा ने कहा की आज के दौर में जब कोई बच्चा विषय विशेष में आधारित प्रतियोगिता में भागीदारी करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त करे तो वो समाज ओर शहर को गौरवान्वित करने वाला कार्य होता है

अभिनंदन पत्र का वाचन करते हुए खुश भोजक ने बालिका के उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की
वरिष्ठ समाजसेवी दुर्गादत भोजक ने आभार ज्ञापित करते हुए बालिका के लिए हर संभव मदद के लिए तैयार रहने की बात कही
कार्यक्रम का संचालन पार्षद नितिन वत्सस ने किया
बालिका चार्वी भोजक ने कहा की आज जो सम्मान आप लोगो ने दिया है मेरा फर्ज है की उसका मान रखते हुए में और अधिक सफल होकर आप लोगो का मान बढ़ाऊं

इस अवसर पर महेश भोजक, बाबूलाल सेवग, सुधीर शर्मा, हुकमचंद शर्मा,खुश भोजक विजय कुमार, उदयभानु, महेंद्र शर्मा , संजय शर्मा,शिव भोजक, खुशबू भोजक, घनश्याम शर्मा, निलेश शर्मा,सहित बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे

Click to listen highlighted text!