अभिनव न्यूज बीकानेर।
बीकानेर में उत्तरी राजस्थान प्रादेशिक महासभा के तत्वावधान में हो रहे चार दिवसीय 28 अक्टूबर से 31 अक्टूबर का शुभारंभ 28 अक्टूबर शाम 5 बजे सीथल स्थित गुरुकुल बीएल मोहता लर्निंग इंस्टीट्यूट में उद्घाटन के साथ प्रारंभ होगा।
बीकानेर माहेश्वरी समाज के पवन राठी के अनुसार इस विषय में अधिक जानकारी देते हुए महासभा अध्यक्ष बाबूलाल मोहता ने बताया कि खेल महोत्सव संबंधी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई। मोहता के अनुसार आने वाले खिलाड़ियों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इस बात का पूर्ण ध्यान रखा गया है उनके आवास एवं खानपान संबंधी सभी विशेष वस्तुओं का विशेष ध्यान रखा गया है।
महासभा मंत्री राकेश जाजू ने बताया कि सभी आयोजित होने वाले खेलों के लिए अलग-अलग प्रभारियों की भी नियुक्ति की गई है।
इन प्रभारियों में मुख्य रूप से वॉलीबॉल के लिए बाबूलाल, क्रिकेट नवीन बियानी, बैडमिंटन तथा टेबल टेनिस गोविंद मीमानी, शतरंज एवं कैरम के लिए महेश चांडक को नियुक्त किया गया है।
टूर्नामेंट से जुड़े महासभा के कार्यकारिणी सदस्य बलदेव मूंदड़ा तथा महेश दमानी ने बताया कि इस चार दिवसीय खेल महोत्सव के लिए संपूर्ण बीकानेर कि माहेश्वरी समाज के कार्यकर्ता तन मन धन से लगे हैं। सभी कार्यकर्ताओं को दी गई जिम्मेदारी का पूर्ण निष्ठा के साथ निर्वहन किया जा रहा है।