अभिनव टाइम्स बीकानेर।
बीएसएफ डिप्टी कामडेंट महेश चौधरी के नेतृत्व में BSF बाइक रैली अटारी पंजाब से 2 अक्टूबर 2022 को पंजाब से शुरू हुई जो 11 अक्टूबर 2022 को 2168 KM की यात्रा कर केवड़िया गुजरात पर समापन होगी।
आजादी के अमृत महोत्सव पर निकाली जा रही है इस यात्रा का विशेष उद्देश्य भारत की एकता व अखंडता को बनाए रखने साथ युवाओं को नशा मुक्ति जीवन जीने तथा सेना बीएसएफ, वायु सेना आदि में देशभक्ति का जज्बा जगाने का काम किया जा रहा है। सेना भर्ती में युवाओं को विशेष रुचि रखने हेतु मार्गदर्शन, अखंडता व एकता का संदेश लेकर पहुंची बीएसएफ की मोटर साइकिल रैली। टाइगर फोर्स टीम व राजेश सारस्वत की टीम ने लूणकरणसर आस्था होटल में बीएसएफ टीम का स्वागत किया।
रैली में 17 महिला बाइकर्स व 14 पुरुष बाइकर्स शामिल थे। टाइगर फोर्स प्रदेश अध्यक्ष महिपाल सिंह राठौड़, राजेश सारस्वत, राजू राम बिजारणिया, हंसराज थोरी, नारायण सिंह चौधरी, हनुमान सियाग, भरत सिंह शेखावत, अमरीश बोहरा, नरेश बिश्नोई ,हंसराज चौधरी, राकेश सारस्वत, राकेश मुंड, वीर प्रताप सिंह, कालू सिंह राठौड़, हेमंत बिजारणिया, मुकेश पूनिया, बृजलाल झोरड़, मनोज शर्मा, मंगेज बिश्नोई, प्रेम सिंह आदि माला व साफा पहनाकर रैली का स्वागत किया।