Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

वेदर अपडेट: बारिश के बाद 5 डिग्री से ज्यादा गिरा पारा, दिनभर रहा खुशनुमा माहाैल

बीकानेर | साेमवार काे प्री-मानसून की बारिश के बाद मंगलवार काे लाेगाें काे गर्मी से राहत मिली। इस साल जून में पहली बार अधिकतम तापमान 40 डिग्री के नीचे रिकार्ड किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान में भी 4 डिग्री से अधिक गिरावट दर्ज की गई। मंगलवार काे अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री रिकार्ड किया गया। सुबह से लेकर दाेपहर तक आसमान में बादल छाए रहे। इसके कारण मौसम खुशनुमा बना रहा। दोपहर दो बजे बाद धूप छाने के कारण अगले दो-तीन घंटे तक उमस का माहौल बना लेकिन शाम पांच बजे बाद मौसम फिर से सुहावना हो गया। मौसम विभाग ने 17 से 19 जून तक पश्चिमी विक्षोभ के कारण बीकानेर संभाग में बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं बुधवार को भी आसमान में हल्के बादल छाने रहने गर्मी का असर कम रहेगा। सोमवार को जहां दिन का तापमान 43.1 डिग्री था जो मंगलवार को गिरकर 38.2 डिग्री रिकार्ड किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान 30.5 डिग्री से गिरकर 26.3 डिग्री दर्ज किया गया।

Click to listen highlighted text!