Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, November 24

वेदर अपडेट:42 डिग्री का पूर्वानुमान था, 44 के करीब पहुंचा; संभाग का गंगानगर गर्मी के टॉप पर

weather update delhi and north india, Heat waves High temperature goes high  up to this, IMD Predict monsoon | Weather Update: भीषण गर्मी से बुरा हाल,  दिल्ली और UP में कब पहुंचेगा

अभिनव टाइम्स | एक दिन पहले मौसम विभाग ने सात दिन के संभावित तापमान की जो सूची जारी की उस लिहाज से सोमवार को 42 डिग्री पारा बीकानेर में हाेना चाहिए जाे रविवार से भी 1.7 डिग्री कम हाेता लेकिन हुआ उसके उलटा। पारा 43.7 डिग्री जा पहुंचा। संभाग का श्रीगंगानगर 46.7 डिग्री के साथ प्रदेश में टॉप पर रहा। दाेपहर से पहले हलके बादलाें काे देख अहसास नहीं था कि लू लाेगाें काे झुलसाएगी। एक बजे के बाद हवा गर्म हुई ताे लगा कि लू ने शहर को अपने आगोश में ले लिया है। दोपहर दो बजे लू और तेज हाे गई। इसी वजह से दिन का अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बीकानेर से ज्यादा श्रीगंगानगर, चूरू, पिलानी और हनुमानगढ़ का तापमान था। अलवर का तापमान 45 डिग्री रहा। मौसम विभाग ने रविवार को जो इनपुट अपलोड किया था उस लिहाज से छह से 12 जून के बीच तापमान 40 से 42 डिग्री के बीच रहना चाहिए था लेकिन पारा और चढ़ गया। इस बीच दिन के साथ रात में भी गर्मी बढ़ने लगी। न्यूनतम तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Click to listen highlighted text!