Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Thursday, September 19

राजस्थान में बदला मौसम का मिजाज, अचानक हुई झमाझम बारिश ने गर्मी से दिलाई राहत

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। कई दिनों से पड़ रही गर्मी और भीषण उमस से बेहाल हो रहे समूचे जिले को उस समय राहत मिली, जब मंगलवार शाम को अचानक मौसम बदला और बादल छा गए। इसके बाद तेज हवा के साथ बिजलियां कड़कने लगी और झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया। इससे मौसम में ठंडक घुल गई। सड़कों और नालियों में पानी बह निकला। इस दौरान तापमान में 6 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। इससे पहले जिले का अधिकतम तापमान 42 डिग्री और न्यूनतम तापमान 32 डिग्री दर्ज किया गया। सोमवार रात को हुई बारिश के बाद सुबह जब धूप निकली तो उमस का जोर बढ़ गया। इससे लोग दिनभर पसीना-पसीना होते रहे।

रही-सही कसर बिजली ने पूरी कर दी। इस दौरान दोपहर 2 से शाम 7 बजे तक बिजली गुल रहने से शहर के लोग गर्मी से और परेशान हो गए। लंबे समय तक बिजली गुल रहने से इनवर्टर भी जवाब दे गए और शहर में इंटरनेट सेवाओं पर भी असर पड़ा। नाहरगढ़ इलाके में मंगलवार शाम को मूसलाधार बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली। पहली बारिश नहीं होने के कारण इलाके में उमस भरी गर्मी से लोग परेशान थे। तीस मिनट तक हुई बारिश से राहत मिली। इस दौरान तेज हवा भी चली। इससे मौसम सुहावना हो गया। बारिश के बाद तापमान में गिरावट आई है।जलवाड़ा में मंगलवार को दिन भर गर्मी से लोग पसीने से तरबतर होते रहे। ्कई बार बिजली गुल होने से ओर परेशानी बढ़ गई।

शाम करीब साढ़े पांच बजे धूल भरी तेज हवाएं चलने जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया तथा कई घरों के टिन, टप्पर उड़ गए। बाद में काफी देर तक बूंदा बांदी हुई। सुनील नागर ने बताया कि क्षेत्र के मूंडला बिसोती, हरावादा सहित बराना गांव में करीब आधा घंटा तक बारिस हुई। जिससे किसान खुश हो गए। मांगरोल में रात साढ़े आठ बजे बरसात शुरू हुई तो मौसम खुशनुमा हो गया। बरसात होने से गर्मी व उमस से राहत मिली। केलवाड़ा नगर सहित क्षेत्र में मेघगर्जना के साथ साय बूंदाबांदी के बाद तेज बारिश का दौर शुरू हुआ। हरनावदाशाहजी में मेघगर्जन के साथ बूंदाबांदी हुई। समरानियां में एक घंटे तक तेज बारिश हुई।

बिजली गिरने से 40 बकरियों की हुई मौत
केलवाड़ा. थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर टोडिय़ा ग्राम पंचायत के जैतपुर गांव में आकाशीय बिजली गिरने से महावीर गुर्जर, गिरधारी, अमरया, पूरन की 40 बकरियों की मौत हो गई। मांगीलाल गुर्जर, कालूराम गुर्जर ने बताया कि बकरियों को लेकर माळ में चराने गए थे। वहां बारिश का दौरा शुरू हुआ एवं तेज मेघगर्जना के साथ बकरियां बिजली की चपेट में आ गई। कालूराम गुर्जर ने बताया कि घटना शाम 5 बजे की है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरपंच को सूचना भेजने के बाद भी कोई हाल देखने नहीं पहुंचा।

गर्मी से मिली राहत
भंवरगढ़. एक सप्ताह से क्षेत्र में पड़ रही भीषण गर्मी एवं बादलों की आवाजाही के बीच मंगलवार शाम को अचानक तेज हवाओं के साथ प्री मानसून की बरसात का दौर शुरू हो गया। यह लगभग 15 मिनट तक जारी रहा। जानकारी के अनुसार क्षेत्र में सुबह से ही भीषण गर्मी का दौर था। इसी बीच शाम को आसमान में उठी काली घटाएं तेज हवाओं के साथ बरस पड़ी। इसके चलते सड़कों पर पानी बह निकला। इससे ग्रामीणों ने दिनभर से पड़ रही भीषण गर्मी से राहत महसूस की।

Click to listen highlighted text!