अभिनव न्यूज
बीकानेर। बीकानेर सहित समूचे राजस्थान में तापमान में कुछ बढ़ोतरी हुई लेकिन अधिकांश जिलों में पारा अब भी सामान्य से कम है। आने वाले दिनों में पारा चढ़ेगा और सूर्यदेव की तल्खी भी बढ़ेगी। मौसम विभाग के मुताबिक 13 मई तक पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में कहीं भी बारिश होने की उम्मीद नहीं है। दरअसल, कोई नया पश्चिमी विक्षोभ इन दिनों में तैयार नहीं हो रहा है।
बीकानेर में तापमान चालीस डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, सामान्य तौर इन दिनों में पारा 41.3 डिग्री सेल्सियस होता है यानी 1.3 डिग्री सेल्सियस कम तापमान है। इसी तरह न्यूनतम तापमान 25.1 डिग्री सेल्सियस है। सामान्य दिनों में न्यूनतम पारा भी 26 डिग्री सेल्सियस से अधिक होता है। मौसम विभाग ने तेरह मई तक प्रदेश में कहीं भी बारिश के लिए कोई चेतावनी नहीं दी है। अलबत्ता, तापमान में बढ़ोतरी का संकेत दिया है। जयपुर में ही अगले चार दिन में चार से पांच डिग्री पारा बढ़ सकता है। ऐसे में प्रदेश के अन्य जिलों में भी पारा बढ़ सकता है। अगर सामान्य तापमान भी होता है तो बीकानेर में 42 से ऊपर जाना तय माना जा रहा है।
दिखने लगा गर्मी का असर
बीकानेर में गर्मी का असर दिखने लगा है। दोपहर के वक्त सड़कों पर आवाजाही कम हो गई है, वहीं कूलर और एसी भी अब शुरू हो गए हैं। दोपहर और रात के वक्त कूलर व एसी से बिजली खर्च भी बढ़ गया है। बिजली कंपनी बीकेईएसएल ने गर्मी में आपूर्ति सुचारू रखने के लिए मरम्मत कार्य शुरू कर रखे हैं।