Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 22

Weather Alert: जयपुर, भरतपुर, अलवर समेत इन जिलों में बारिश की चेतावनी, कहर बनकर बरसेंगे बादल

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। Rajasthan Weather Update: राजस्थान (rajasthan weather today) में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश से मौसम (Weather in rajasthan) सुहाना बना हुआ है. वहीं कई इलाकों में लोग बाढ़ से परेशान हैं. इस बीच जयपुर मौसम केंद्र ने अलवर, भरतपुर, जयपुर (उत्तर) समेत कई जिलों में बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है. इसी के साथ इन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है. 

जयपुर मौसम केंद्र (Jaipur Mausam Kendra) की मानें तो भरतपुर, जयपुर (उत्तर), धौलपुर, करौली, दौसा, बारां और कोटा में बारिश का येलो अलर्ट है. इन जिलों में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है.

अलवर में भारी बारिश का अलर्ट

वहीं मौसम विभाग ने अलवर (heavy rain alert for Alwar)  में बरसात को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जिले में मेघगर्जन के साथ रुक-रुककर हल्की से मध्यम वर्षा का दौर जारी रहने तथा कहीं-कहीं भारी वर्षा की प्रबल संभावना जताई गई है. 

23 अगस्त से फिर करवट लेगा मौसम

ट्रफ लाइन की दिशा में परिवर्तन के कारण अगले 4-5 दिन तक पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश की संभावना नहीं है. केवल कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट है. इसके साथ ही पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश भागों में भी मौसम शुष्क रहेगा. लेकिन इसके बाद 23 से 26 अगस्त तक उदयपुर और कोटा संभाग में एक बार फिर से मौसम करवट लेगा और भारी बारिश का दौर शुरू होगा.

Click to listen highlighted text!