अभिनव न्यूज | राजस्थान में एक्टिव मानसून से कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। पश्चिमी राजस्थान के जिले इसमें सबसे अधिक प्रभावित हैं। जोधपुर सहित जैसलमेर, पाली, नागौर में तेज बारिश ने लोगों की परेशानी काफी बढ़ा दी है। जोधपुर में बरसात के कारण दो दिन में 7 लोगों की जान गई है। यहां बीते 15 साल में सबसे अधिक बारिश हुई है।
मौसम केंद्र के अनुसार 28 जुलाई को भी मानसून का असर प्रदेश के 10 जिलों में सबसे अधिक रहेगा। इनमें 28 जुलाई को बीकानेर, अजमेर, अलवर, जयपुर, झुंझुनूं, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर और श्रीगंगानगर जिलों में कहीं-कहीं मध्यम से तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, 29 से 31 जुलाई तक प्रदेश में बारिश होने की संभावना कम है।