Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Monday, April 21

बुजुर्ग पर जानलेवा हमला, दो महिलाओं सहित दो अन्य पर मुकदमा दर्ज

अभिनव न्यूज, बीकानेर। अपने काम से कहीं जा रहे बुजुर्ग को बीच रास्ते में रोककर मारपीट व जानलेवा हमला करने के मामले में कोटगेट पुलिस द्वारा दो महिलाओं सहित दो अन्य पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार धोबी तलाई निवासी 53 वर्षीय शहजाद खान पुत्र शाह मोहम्मद ने थाना में लिखित परिवाद दिया की प्रार्थी अपने काम से जाने के लिए स्कूटी पर जा रहा था तो आरोपी बेबी सहनाज, बेनजीर, जुबैर खान व अन्य द्वारा उसे स्कूटी सहित धक्का देकर नीचे गिरा दिया। जिसके बाद सभी ने मिलकर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों द्वारा मुझ पर लकड़ी के डण्डों व लोहे के सरियों से जानलेवा हमला कर दिया जिससे मुझे कई गंभीर चोटें भी आई।

पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रकरण में जांच कोटगेट थाना के हेड कांस्टेबल महेन्द्र कुमार को सौंपी गई है।

Click to listen highlighted text!