Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

नहरबंदी को देखते हुए जलदाय विभाग अलर्ट मोड पर, अवैध कनेक्शन वालों पर कसेंगे शिकंजा

अभिनव न्यूज
बीकानेर:
जिले में नहरबंदी को देखते हुए जलदाय विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। जिसके चलते विभाग की ओर से अवैध कनेक्शन वालों पर शिकंजा कसते हुए अभियान चलाया जा रहा है। इसको लेकर विभाग की ओर से अवैध कनेक्शन वालों, पानी की बर्बादी करने, एक से अधिक कनेक्शन वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है।

विभाग की टीम की ओर से आज मोहता सराय क्षेत्र में कार्रवाई की गई। जिसके तहत 35 अवैध कनेक्शन काटे गये। साथ ही साथ पानी को बचाने के लिये जागरूकता का संदेश भी दिया जा रहा है। जलदाय विभाग के लक्ष्मीनाथ डिवीजन की एईएन स्वाति अग्रवाल की टीम के साथ अनेक विभागों की चैकिंग की गई। उन्होंने बताया कि अवैध कनेक्शन वालों को हिदायत दी जा रही है कि वे अपने कनेक्शन को नियमित करवा लें।

ऐसा न करने वालों के कनेक्शन काटे जा रहे है। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में डिवीजन के अन्य मोहल्लों में भी इस तरह का अभियान लगातार चलाया जाएगा। आपको बता दे कि 28 मार्च से जिले में नहरबंदी की जा रही है। जिसको देखते जलदाय विभाग इस प्रकार का अभियान चला रहा है।

Click to listen highlighted text!