अभिनव न्यूज, नेटवर्क। हरियाणा के नूंह जिले में 31 जुलाई को झंडा चौक, अडबर चौक, नल्हड़ मन्दिर रोड़ और थाना साइबर क्राइम नूंह (Nuh Violence) में तोड़फोड़ और आगजनी के आरोपी वसीम उर्फ टीटा निवासी फिरोजपुर को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस (Haryana Police) ने गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की है.
नूंह पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 30 अगस्त को निरीक्षक अमित, प्रभारी अपराध शाखा नूंह के नेतृत्व में गठित टीम को गुप्त सूचना मिली कि वसीम उर्फ टीटा पुत्र महमूदा उर्फ अफीमी गांव फिरोजपुर नमक अपने भाई के साथ अपने गांव फिरोजपुर नमक आ रहा है. सूचना पर अपराध शाखा नूंह की टीम ने वसीम उर्फ टिटा को दबोच लिया. आरोपी के खिलाफ थाना शहर नूंह में केस दर्ज किया गया था. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उपरोक्त वारदात में शामिल होने की बात कबूली है. आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा.
31 जुलाई को हुई थी हिंसा
नूहं में ब्रजमंडल यात्रा के दौरान 31 जुलाई को हिंसा हुई थी. इस दौरान 6 लोगों की मौत हो गई थी. ब्रजमंडल यात्रा पर पथराव हुआ था. इस दौरान गोलियां भी चलीं थी. हिंसा के गुरुग्राम, नूंह, सोनीपत में धारा 144 लगानी पड़ी थी. फिलहाल, पूरे मामले में 300 के करीब लोगों की गिरफ्तारी हुई है. 60 केस दर्ज किए गए हैं.
फिर निकली थी यात्रा
हाल ही में 28 अगस्त को यह शोभा यात्रा निकाली गई थी. इस दौरान हालांकिस 50 ही लोगों को इजाजत दी गई थी. नूंह में अब भी पुलिस बल की तैनाती है. हालांकि, यहां हालात सामान्य हो रह हैं. बाजारों में रौनक लौटी है और स्कूल कॉलेज भी खुल गए हैं.