Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Thursday, September 19

सीकर में दीवार गिरी, 8 माह के बच्चे की मौत: पास ही खेल रहा था, मलबा हटाकर अस्पताल पहुंचाया, नहीं बची जान

कोतवाली थाना इलाके में गुरुवार को निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने के कारण आठ माह के बच्चे की दबने से मौत हो गई। मजदूर माता-पिता काम कर रहे थे। बच्चा दीवार के पास खेल रहा था और तभी यह हादसा हो गया। सूचना पर कोतवाली पुलिस पहुंची और लोगों की मदद से बच्चे को अस्पताल पहुंचाया। बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई।

थानाधिकारी कन्हैयालाल ने बताया कि कोतवाली थाना इलाके के वार्ड नंबर 22 के नवदुर्गा कॉलोनी में मकान के निर्माण का काम चल रहा था। वहीं पर कोटा के रहने वाले नरपत अपनी पत्नी के साथ मजदूरी का काम कर रहे थे। उनका आठ महीने का बच्चा समीर भी दीवार के पास खेल रहा था। काम करने के दौरान अचानक पत्थर की दीवार भरभराकर गिर गई। बच्चा समीर नीचे दब गया। घटना के बाद मौके पर हडकंप मच गया। मजदूर माता-पिता के चिल्लाने की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंच गए।

लोगों की मदद से दीवार को हटाया गया। सूचना के बाद कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बच्चे को दीवार से बाहर निकलवाया गया और तुरंत एसके अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन इलाज के दौरान डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत के बाद माता पिता का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मजदूर नरपत कोटा का रहने वाला है और यहां सीकर में अपनी पत्नी के साथ मजदूरी का काम करता है। कुछ दिनों से वह इस मकान में काम कर रहा था लेकिन आज अचानक उसके बच्चे के साथ यह हादसा हो गया।

Click to listen highlighted text!